VGA की फुल फॉर्म “Video Graphics Array” होती है | VGA को D-sub भी कहा जा सकता है | यह कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाला एक Port होता है | जोकि कंप्यूटर के Back side motherboard ke panel के साथ attach होता है |
इस VGA का इस्तेमाल CPU को monitor screen के साथ connect करने के काम आता है | कंप्यूटर CPU को monitor screen के साथ connect करने के लिए एक cable की जरूरत पड़ती है | उस खबर को VGA Cable के नाम से जाना जाता है | नीचे दिए गए image VGA cable की है |
VGA Port आम तौर पर आपको इन सभी computer, monitor, video cards, CPU, Laptop, Projector, HD TV आदि गैजेट में आपको देखने को आसानी से मिल जाएगा |
अगर VGA की बात करें तो बात करें तो VGA technology समय के साथ बहुत ही पुरानी हो चुकी है, परंतु VGA की जगह पर अब नई technology का इस्तेमाल किया जा रहा है | यह टेक्नोलॉजी है DVI, HDMI, आदि |
जिसका इस्तेमाल अब सभी डिवाइस में आपको आसानी से मिल जाएगा |
अगर VGA के structure की बात करें तो इसके Port में आपको 15 पिन मिलेगी | अगर 15 पिन की बात करें तो VGA के Connector में इसको 3 पंक्तियों में बांटा गया है और प्रत्येक पंक्ति में 5-5 पिन का एक set होता है |
VGA का resulation 2048 X 1536 होता है और अगर इसके refresh rate की बात करें तो इसका refresh rate 85Hz का होता है |
VGA technology में आपको दो फायदे मिलिंगे | सबसे पहले इसका इजी अवेलेबल होना ये टेक्नोलॉजी इतनी पूरानी हो चुकी है की आज के समय में ये आपको आसानी से मिल जाएगी | दूसरा काम कीमत, इसके पुराने और आसानी से मिलने के कारण ये आपको काम कीमत में मिल जायगा |
आखिर में अगर इसके इतिहास की बात करें तो VGA को originally डेवेलोप IBM के द्वारा सन 1987 में किया गया था जिसका display resolution 640 x 480 pixels का था | 1987 से अभी तक VGA पर काफी काम किया गया जिसके बाद 800 x 600 और 1024 x 768 तक design किया गया |